Skip to Content

पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, कहा डबल इंजन सरकार के प्रयास यहां चारों ओर दिख रहे हैं

पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, कहा डबल इंजन सरकार के प्रयास यहां चारों ओर दिख रहे हैं

Closed
by December 8, 2023 News

08 Dec. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है, पीएम मोदी ने इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन किया, कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पीएम मोदी ने वहां लगे स्टॉल्स के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। “कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं।” पीएम मोदी ने कहा कि सामर्थ्य से भरी ये देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है। आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है। पीएम मोदी ने कहा कि आपको आज देश में policy-driven governance दिखेगी, आपको आज Political stability के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा। आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है। आज भारत और भारतीयों को दुनिया जिस उम्मीद और सम्मान से देख रही है, उसे हर भारतीय एक दायित्व के रूप में ले रहा है। हर देशवासी को लगता है कि विकसित भारत का निर्माण उसकी जिम्मेदारी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि उत्तराखंड की सरकार अपनी तरफ से जमीनी सच्चाई को समझते हुए यहां तेजी से काम कर रही है और भारत सरकार की योजनाओं को, हमारे विजन को भी उतनी ही तेजी से जमीन पर उतारती है। पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उनको ऐसे रखा जाए कि access कम हो। डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को भी बदला है। हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं। आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है​ कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से विकसित हो रहा है और दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, और उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि “मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने ‘लखपति दीदी’ अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।” पीएम ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ की तरह ‘वेड इन इंडिया’ का भी आंदोलन होना चाहिए! शादी हिंदुस्तान में करो! आजकल हमारे देश के ‘धन्ना सेठों’ के बीच विदेश में जाकर शादी समारोह आयोजित करना एक फैशन बन गया है! मैं पूछता हूं क्यों? मेरा आग्रह है कि अगले 5 वर्षों में आप सभी अपने परिवार की कम से कम एक डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में अवश्य आयोजित करें!

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन कर इसका आगाज कर दिया है, सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाई है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा!

पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां लगे स्थानीय उत्पादों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया, इसके साथ ही पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से इसके बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने अपने संबोधन में कहा कि हमने 44 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा है, इसके साथ ही हमारा प्रयास होगा की इस तरह के कार्यक्रम को हर दो साल में आयोजित करा सकें, सीएम धामी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था उच्च कोटि की है, आप देवभूमि में आएं हमारी सरकार आपके स्वागत के लिए तैयार है, हमने लक्ष्य से अधिक MOU पर हस्ताक्षर किए हैं!

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media