रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया, मुआवजे की भी हुई घोषणा
15 June. 2024. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बस दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक एक्स पोस्ट में कहा गया:
“उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: पीएम”
प्रधानमंत्री ने इस बस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के लिए अनुग्रह सहायता राशि की घोषणा भी की।
पोस्ट के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दी जायेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया:
“प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे: पीएम ”
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने गम्भीर रूप से घायलों को 40-40 हजार तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिये हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)