पीएम मोदी जागेश्वर धाम भी आ सकते हैं, शौकियाथल में हेलीकॉप्टर ने ट्रायल लैंडिंग की
2 Oct. 2023. Almora. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे के दौरान अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में भी आ सकते हैं, प्रधानमंत्री के जागेश्वर के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड में ट्रायल लैंडिंग की गई।
हालांकि प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जागेश्वर धाम के दौरे को लेकर अभी कोई औपचारिक और आधिकारिक सूचना नहीं दी जा रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए जागेश्वर धाम के नजदीक एक हेलीपैड की तलाश की जा रही थी, इस सिलसिले में आज पनुवानौला के शोकियाथल में सेना के एम आई 16 हेलीकॉप्टर ने ट्रायल लैंडिंग की है।
दरअसल 11 और 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिथौरागढ़ जिले का प्रस्तावित दौरा है, प्रशासन की ओर से हालांकि इन दौरों की अभी तक सिर्फ प्रस्तावित होने की बात की जा रही है, लेकिन पिथौरागढ़ जिले में बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को धारचूला तहसील के नारायण आश्रम में रात्रि प्रवास कर सकते हैं और 12 अक्टूबर को छोटा कैलाश के दर्शन करने के बाद गुंजी और पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपावत जिले के मायावती आश्रम और अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम का भी दौरा कर सकते हैं। जागेश्वर धाम के नजदीक शौकियाथल में हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग की गई है और शौकियाथल को जागेश्वर धाम से जोड़ने वाली सड़क को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है।
Report: Devendra Binwal, Almora
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)