Uttarakhand चीन सीमा के इलाकों में टीकाकरण जारी, सीमांत के बलुवाकोट में युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह
Dharchula देश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए टीकाकरण का काम बड़े शहरों से लेकर देश के सीमांत इलाकों तक चल रहा है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के चीन और नेपाल से सटे हुए इलाकों में भी टीकाकरण का काम चल रहा है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके के बलुवाकोट में जब टीकाकरण शुरू हुआ तो लोगों में अच्छा उत्साह देखा गया।
डिग्री कॉलेज बलुवाकोट वैक्सीन सेंटर में अठारह वर्ष से ऊपर के युवाओं को वैक्सीन लगवाई जा रही है। वहां ड्यूटी पर तैनात कोरोना वॉरियर्स, एएनएम कार्यकर्तियों को माताश्री मंगला जी एवं भोले जी महाराज के आशीर्वाद से हंस फाउंडेशन के माध्यम से ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, सैनीटाईजर और मास्क वितरण किया। धारचूला के जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने बताया कि युवाओं में वैक्सीन को लेकर काफी उत्सुकता है और सुबह ही सभी लोग सेंटर में आकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे होते हैं।
बलुवाकोट क्षेत्र के पूरे बाजार के सभी दुकानों में जाकर सभी दुकानदारों और उनके परिजनों को सैनिटाईजर और मास्क वितरित किये गए हैं क्योंकि दुकान में तमाम लोग आते हैं जिस कारण कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए दुकानदारों का मास्क और सैनिटाईजर का उपयोग लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)