Skip to Content

पिथौरागढ़ में फैल रहे पीलिया और टाइफाइड पर बिफरीं जिलाधिकारी, लापरवाह लोगों के चालान और जुर्माने के दिये आदेश

पिथौरागढ़ में फैल रहे पीलिया और टाइफाइड पर बिफरीं जिलाधिकारी, लापरवाह लोगों के चालान और जुर्माने के दिये आदेश

Closed
by February 20, 2023 News

20 Feb. 2023. Pithoragarh. जनपद पिथौरागढ़ में फैल रहे पीलिया और टाइफाइड की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा पिथौरागढ़ में खुले में बह रहे सीवर और नाले/नालियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ प्रभारी ईओ एनबी पांडे को निर्देश दिए गए कि पिथौरागढ़ के अंदर कारागार (बंदी ग्रह) पिथौरागढ़, टकाना स्थित मिश्रा भवन के निकट और पिथौरागढ़ में अन्य सभी स्थानों पर खुले में बह रहे सीवर को पाइप के द्वारा नालियों में प्रवाहित किया जाए, खुले में शिविर का पानी प्रवाहित करने वाले परिवारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि नालियों में अत्यधिक कूड़ा जमा है जिसके कारण पानी ठहर रहा है और गंदगी फैल रही है ऐसे में मच्छर और अन्य कीटों के पनपने की संभावना अधिक हो जाती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। डीएम द्वारा नगर पालिका एनबी पांडे को निर्देश दिए गए कि नालियों में पड़े कूड़े और उसके अवलबल खड़ी झाड़ियों को तत्काल साफ किया जाए और पिथौरागढ़ में किसी भी स्थान पर पानी ठहरने की स्थिति न बने।

नगरपालिका पिथौरागढ़ को सिनेमा लाइन स्थित टुंडी खोला के नाले में अत्यधिक मात्रा में कूड़ा पड़ा है जिसको साफ करने के साथ ही उसको लोहे के जाल से बंद करने के निर्देश दिए ताकि उसके अंदर कूड़ा न डाला जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आरएस धर्मसत्तू, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी, नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ प्रभारी ईओ एनबी पांडे आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बाद में जनपद में बढ़ रहे पीलिया और टाइफाइड के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ पीलिया और टाइफाइड के प्रकोप को कम करने के लिए आयोजित बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस ह्यांकी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विगत 3 दिवस में पीलिया और टाइफाइड के मामलों में गिरावट आयी है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पीलिया और टाइफाइड की जांच हेतु आ रहे मरीजों की 1 सप्ताह पूर्व की दिनचर्या उनका खान-पान आदि की सूचना भी अंकित की जा रही है। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा एक्शन मूड में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।

नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ प्रभारी ईओ को निर्देशित किया गया कि पिथौरागढ़ के अंदर नाले/नालियों, गाड़, खुले में फैले कूड़े को साफ किया जाए और खुले में बह रहे सीवर को बंद किया जाए। इसके साथ ही खुले में मांस विक्रय कर रहे विक्रेताओं का चालान किया जाए और दुकान सीज करने की कार्यवाही की जाए तथा खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों, मांस आदि की जांच की जाए दूषित होने की स्थिति में उसके बिक्री पर रोक लगाई जाए और विक्रेता पर चालान की कार्यवाही भी की जाए। गड्ढों में जमा पानी को निकाला जाए, खुले में बने सोक्ता टेंको का पानी समय समय निकालाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद को प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ऐसा न करने की स्थिति में नगरपालिका के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा। जल संस्थान और पेयजल निगम को निर्देश दिए कि पिथौरागढ़ के अंदर स्कूल, कॉलेज, चिकित्सालय, हॉस्टल आदि के वाटर टैंक, निजी कुएं, सीमेंटेड टैंक आदि के पानी की जांच की जाए दूषित होने पर उसके प्रयोग को प्रतिबंधित करने का कार्य कर किया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा आम जनता से भी अपील की गई कि अपने आसपास बने गड्ढों में पानी को जमा न होने दें, सीवर के पानी को अधिक समय तक जमा न करें तथा समय-समय पर सीवर और सोक्ता टैंक में जमा पानी को निकालते रहें, पानी को उबालकर पिए और अपने आस पास गंदगी जमा न होने दें।

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर अनुराग आर्य, एसई पेयजल निगम राजीव कुमार जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़, ईई पेयजल निगम आरएस धर्मशक्तु, ईई जल संस्थान सुरेश जोशी, नगर पालिका परिषद प्रभारी ईओ एनबी पांडे आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media