Uttarakhand पौड़ी और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में कर्फ्यू के आदेश, पढ़ें पूरी खबर
पौड़ी के जिलाधकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना की रोकथाम एवं इसके नियंत्रण के लिए नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र एवं नगर पंचायत जोंक (स्वर्गाआश्रम, लक्ष्मण झूला) क्षेत्र में कोविड-19 कर्फ्यू लगाया गया है। यहां सोमवार शाम 7:00 बजे से 3 मई सुबह 5:00 बजे तक कोविड-19 रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही एक स्थान पर पांच लोगों से ज्यादा एकत्र नहीं हो सकेंगे।
चंपावत जिला भी तेजी से कोरोना की चपेट में आया है। जिला प्रशासन ने इस पर नियंत्रण के लिए टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में 27 अप्रैल से अगले 1 सप्ताह के लिए पूर्ण रूप से यह करके लगाने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी जबकि निजी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)