IMA देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड, देश को मिले 343 अधिकारी
09 Dec. 2023. Dehradun. भारतीय रक्षा अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, इस मौके पर 343 कैडेट भारतीय सेना में शामिल हुए, वहीं 29 विदेशी कैडेट्स भी पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और परेड के बाद अपनी देश की सेना में शामिल हो गए। परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शैवेंद्र सिल्वा, सीडीएस श्रीलंका ने सलामी ली।
पासिंग आउट परेड में उत्तर प्रदेश से 68 तो उत्तराखंड के 42 कैडेट्स शामिल हुए। वहीं 12 मित्र देशों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं, इनमें भूटान के 9, मालदीप के 4, श्रीलंका के 4, मॉरीशस के 3 और नेपाल के 2 कैडेट्स शामिल हैं। भारतीय राज्यों की बात करें तो विभिन्न राज्यों के पास आउट होने वाले कैडेट्स की संख्या निम्न प्रकार है….
किन राज्यों से कितने कैडेट
-उत्तर प्रदेश, 68
-उत्तराखंड, 42
– राजस्थान,34
– महाराष्ट्र, 28
-बिहार,27
-हरियाणा, 22
-पंजाब, 20
-हिमाचल प्रदेश,14
-कर्नाटक, 11
-जम्मू कश्मीर,10
-केरल, 09
-पश्चिम बंगाल, 09
-दिल्ली, 08
-तमिलनाडु,08
-मध्य प्रदेश, 07
-झारखंड,05
-उडीसा, 05
– आंध्रप्रदेश, 04
– छत्तीसगढ़,03
-चंडीगढ़, 03
-गुजरात,02
-तेलंगाना,01
-अरुणाचल प्रदेश,01
-असम,01
-मणिपुर,01
-मेघालय,01
-नेपाल मूल (भारतीय सेना) 04
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)