देहरादून और उधम सिंह नगर में NIA का छापा, खालिस्तानी आतंकवाद से जुड़ा है मामला
27 September. 2023. Dehradun. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पंजाब सहित देश भर के कई राज्यों में करीब 50 स्थानों पर छापेमारी की है, छापेमारी खालिस्तानी आतंकवाद से जुड़े मामलों को लेकर हो रही है, उत्तराखंड के दो स्थानों पर भी एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची।
उत्तराखंड के देहरादून और उधम सिंह नगर जिले में यह छापेमारी की गई है, देहरादून शहर और उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में एनआईए की टीम ने छापा मारा, दोनों जगह पर एक गन हाउस में छापा मारा गया है। एनआईए की टीम को शक है कि दोनों गन हाउस खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार और असलहा उपलब्ध कराने में शामिल हैं।
बाजपुर में NIA की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है, एनआईए की टीम आज तड़के बाजपुर के धंसारा गांव पहुंची, जहां पर उन्होंने बाजपुर में एक गन हाउस चला रहे शकील और उसके बेटे असीम के घरों पर छापेमारी की, दोनों पर आतंकवादियों को सहयोग देने के आरोप हैं, फिलहाल NIA की टीम दोनों से घर के अंदर ही पूछताछ कर रही है, पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है, बताया जा रहा है की टीम पूरे घर की तलाशी और असीम और शकील से गहन पूछताछ कर रही है।
वही देहरादून में परीक्षित नेगी के गन हाउस पर छापा मारा गया है, पिछले साल नेगी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। दरअसल दिल्ली पुलिस की ओर से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी हुई थी, पता चला था कि यह कारतूस नेगी के गन हाउस से अवैध रूप से खरीदे गए हैं, नेगी फिलहाल जमानत पर है।
एनआईए ने देश के 6 राज्यों में 50 से ज्यादा जगह पर छापेमारी की कार्यवाही की है। एनआईए को इनपुट मिले है कि गैंगस्टर, खालिस्तानी और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी गठजोड़ कर देश के अलग अलग हिस्सों में जबरन उगाई, हथियारों की तस्करी और ड्रग्स के काले काम में लगे हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)