उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी बिजली चोरी, तरीका देखकर बिजली अधिकारी भी रह गए सन्न
उत्तराखंड के रुद्रपुर के पास गदरपुर में बिजली विभाग की सतर्कता टीम ने अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी पकड़ी है, यहां केबल के जरिये 11 केवी की लाइन से फैक्ट्री का 800 केवीए का अपना ट्रांसफार्मर चल रहा था। जांच में करीब 98 केवी बिजली चोरी हो रही थी। इसे उत्तराखंड में बिजली चोरी के इतिहास में सबसे बड़ी बिजली चोरी बताया जा रहा है !
ये चोरी गदरपुर के प्रेमनगर में फ्लोर मिल इंडस्ट्रीज में पकड़ी गई, वहीं फैक्ट्री मालिक का कहना है कि 500 केवी के कनेक्शन के लिए बीते अक्तूबर में आवेदन किया था। मार्च में विभागीय कर्मियों ने स्वयं आकर केबल भी खिंचवाई थी और 15 अप्रैल को उनके मोबाइल पर जेई महेंद्र सिंह ने स्वीकृति का मैसेज भी किया था। इसके बाद मीटर लगना बाकी था लेकिन इससे पहले ही छापा मार दिया। गदरपुर थाने में मालिक के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लियये नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News