उत्तराखंड की भेड़ें अब टक्कर देंगी दुनिया को, इसके लिये की जा रही ये व्यवस्था
0
Be First!
भेड़ पालन में अब उत्तराखंड दुनिया को टक्कर देगा, उत्तराखंड में पाली जा रही भेड़ों की नस्ल सुधारने के लिए उत्तराखंड सरकार ऑस्ट्रेलिया से मैरीनो नस्ल की 640 भेड़ खरीदेगी, उसके लिए बुधवार को हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 6 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति दे दी गई। आपको बता दें कि उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में कई जनजातियां भेड़ पालन का काम करती हैं, लेकिन इनकी नस्ल अच्छी नहीं होने के कारण ऊन और मांस की क्वालिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं मिल पाती है । इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में जिन फैसलों पर मुहर लगाई गई है वो इस प्रकार हैंं…
- पैराग्लाइडिंग नियमावली में किया गया संशोधन
- राज्यकर्मियों को यात्रा भत्ता में परिवर्तन
- 2009 के बाद बढ़ाया गया यात्रा भत्ता
- 5400 ग्रेड पे से नीचे के कर्मचारियों को भी राज्य में मिलेगा यात्रा भत्ता
- 250 रुपये रहने और 250 रुपये यात्रा का मिलेगा कर्मचारियों को
- ट्रांसफर यात्रा भत्ता में भी बदलाव
- राज्य कर्मचारियों के किराया भत्ता में भी की कई बढ़ोत्तरी
- केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो की डॉक्यूमेंट्री बनाने पर लगी मुहर, 5 भाषाओं में बनेगी डॉक्यूमेंट्री, नेशनल जियोग्राफीक व फॉक्स फाइव चैनल बनाएगा डॉक्यूमेंट्री, 90 मिनट और 45 मिनट की डॉक्यूमेंट्री को 150 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा
- राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिए 46 अस्थाई पद सृजित करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी
Mirror News