Uttarakhand नैनीताल और आसपास विकराल हुई जंगल की आग, बिजली ठप, सड़क पर गिर रहे पत्थर
नैनीताल : जिले व आसपास के इलाकों में जंगल में लगी आग के कारण काफी परेशानी हो रही है, नैनीताल शहर और आसपास के इलाके में सवेरे से बिजली की आपूर्ति में दिक्कत आ रही है। खुरपाताल इलाके में जंगल में लगी आग के कारण बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से करीब 500 से 600 मीटर बिजली की लाइन को नुकसान हो गया है। इस कारण शहर और आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति में दिक्कत आ रही है।
जोलीकोट और पाइंस के इलाके में भी बिजली की तारों को काफी नुकसान हुआ है। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर और आसपास के इलाकों में जंगलों में लगी आग के कारण बिजली के पोल और तार, लाइनों को काफी नुकसान हुआ है। वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए शहर में बिजली आपूर्ति करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं अल्मोड़ा हाईवे में पहाड़ी में आग लगने के कारण सड़क पर पत्थर गिर रहे हैं, खैरना से आगे भंवरिया बैंड के पास पहाड़ी में आग लगने की खबर है। जिस कारण सड़क पर पत्थर गिर गए हैं। आग पर वन विभाग से जुड़े हुए लोग काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, सड़क पर चल रहे वाहनों को पत्थर गिरने से खतरा बना हुआ है। आग पर जहां एक ओर वन विभाग के कर्मचारी काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं बिजली विभाग भी बिजली की आपूर्ति को सुचारू करने में लगा हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)