Uttarakhand दुखद : बेटा आईसीयू में, इधर घर भी आग से पूरी तरह फुंक गया
नैनीताल के पाइंस श्मशान घाट के पास स्थित घर में रहने वाले परिवार के सामने एक नहीं बल्कि दो-दो समस्याएं सामने आ गई। यहां रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा बचुली देवी पत्नी स्वर्गीय चंदर सिंह रौतेला अपने तीन बेटों पूरन रौतेला, लक्ष्मण व पप्पू के साथ रहती हैं। शुक्रवार की शाम उनके बड़े बेटे पूरन के साथ एक दुर्घटना हो गई। इस पर बचुली देवी को घर में छोड़कर सभी परिजन उसे लेकर हल्द्वानी गए, जहां वह आईसीयू में भर्ती है।
इधर शनिवार दोपहर करीब दो बजे बचुली देवी के पुराने, लकड़ी से बने घर में आग लग गई। इस दौरान घर में गैस के दो सिलेंडर भी भरे हुए थे। 112 नंबर पर सूचना देने पर तत्काल मौके पर पहुंची तल्लीताल थाना और चीता मोबाइल पुलिस ने बचुली देवी को जलते घर से सुरक्षित बचाया और घर से दोनों गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी तरह से जल चुके घर की आग बुझाई।
पुलिस ने चेहरे व अन्य हिस्सों में झुलसी बचुली देवी को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बचाने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, आरक्षी राजकुमार, विनोद व चीता मोबाइल प्रभारी वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा शामिल थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)