नैनीताल स्थित कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास में तोड़फोड़ और आगजनी, हिंदूवादी संगठन पर आरोप
15 Nov. 2021. नैनीताल(मुक्तेश्वर) : कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल जनपद में मुक्तेश्वर थाने के अंतर्गत रामगढ़ विकासखंड के प्यूड़ा गांव में स्थित आवास पर तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ का आरोप हिंदूवादि संगठन पर लगा है। बताया जा रहा है इन लोगों ने खुर्शीद द्वारा हिंदू धर्म के बारे में की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर की है।
उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद अपनी पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन अवर टाइम्स’ में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस के जिहादी इस्लाम से करने को लेकर हिंदूवादियों के निशाने पर हैं। मुक्तेश्वर के थाना प्रभारी ने घटना पर सूचना मिलने की बात कही है। आगे पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)