नैनीताल जिले का ये मोटरमार्ग 25 नवंबर तक आंशिक तौर पर रहेगा बंद, यात्रा से पहले पूरी खबर पढ़ें
नैनीताल : भवाली-नैनीातल-टांकी-किलवरी-पंगोट मोटर मार्ग के किमी 5 से 9 में नवीनीकरण कार्य कराने हेतु अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 25 नवम्बर तक मार्ग में एक-एक घण्टा यातायात बाधित रखते हुए कार्य कराने की अनुमति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया हैं जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मोटर मार्ग में नवीनीकरण कार्य कराये जाने हेतु एक-एक घण्टे यातायात बन्द किये जाने की अनुमति प्रदान करते हुए व्यवस्था निर्धारित की है। जिसमें कार्य दौरान सड़क मार्ग प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, दोपहर 12.00 से 01.00 , अपराहन 02.00 से 03.00, अपराहन 04.00 से 05.00 बजे तक मार्ग बन्द रहेगा।
बंसल ने निर्देश दिये कि अधिशासी अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात संचालन दौरान सड़क मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थित रहेगे तथा मार्ग में दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड पर्याप्त संकेतक भी आवश्यक स्थानों पर स्थापित किये जायें। कार्य दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा- निर्देशों का पालन कराना भी सुनिश्चित करेगे तथा सुरक्षा मानको का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाये।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)