अदालत में चल रही थी सुनवाई, तभी वकील ने जज को दी जान से मारने की धमकी
अदालत में सुनवाई चल रही थी, तभी एक वकील ने जज को जान से मारने की धमकी दे दी। जज ने वकील पर जान से मारने की धमकी देने और अदालत की कार्यवाही में बाधा डालने पर पुलिस में केस दर्ज कराया है। यह मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले का है।
नैनीताल जिले में जिला न्यायालय के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह की ओर से एक वरिष्ठ वकील के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि अदालत में सुनवाई के दौरान वकील ने अभद्रता की और जज को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी वरिष्ठ वकील भूदेव शर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि जज ने ही उनकी बात नहीं सुनी। इस बीच जज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)