Uttarakhand नैनीताल जिले में अब आसान होगा आधार कार्ड का काम, कोरोना पर अच्छी खबर भी
लॉकडाउन के कारण बंद पड़े आधार सेवा केंद्रों को नैनीताल जिले में फिर से खोल दिया गया है, जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, लॉकडाउन के बीच उन सभी आधार सेवा केंद्रों को बंद कर दिया गया था, जिससे लोगों को नए आधार बनाने और अपने आधार में कोई संशोधन करवाने में काफी दिक्कतें आ रही थी। इन सेवा केंद्रों पर आधार के अलावा दूसरी सुविधा भी लोगों को मिलती है, इनके खुलने से आप लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है।
नैनीताल के जिला अधिकारी सविन बंसल ने बताया कि इलेक्ट्रानिक एवं सूचना तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशो के क्रम में कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण बन्द किये गये आधार सेवा केन्द्रों को शर्तो के अनुसार खोलने के निर्देश जारी किये। बंसल ने कहा कि आधार सेवा केन्द्रों के कोरोना लाॅकडाउन के कारण लम्बे समय से बन्द होने से आम जनता को आधार पंजीयन हेतु परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए जनपद में आधार सेवा केन्द्रों को सशर्त खोलने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि आधार केन्द्रों के परिसर के साथ ही उपकरणों को समय -समय पर सैनिटाइज किये जाये तथा आधार केन्द्रों में तैनात ऑपरेटर, कर्मचारी आदि व्यक्गित सफाई सैनिटाइज के साथ ही कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क पहनना सुनिश्चित करेंगे तथा आधार केन्द्र में पंजीयन कराने आने वाले व्यक्ति भी मास्क धारण करेंगे, सिर्फ फोटो खिंचवाते समय ही मास्क हटायेगें तथा कर्मचारी काम करते समय अपनी नाक,आख,मुहं छूने से बचें।उन्होने निर्देश दिये की आधार केन्द्रो में पर्याप्त सोशल डिस्टेसिंग निर्देशो का अनुपालन करेगें तथा कर्मचारी व आधार कार्ड पंजीयन हेतु व्यक्ति खांंसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी आदि होने पर आधार सेन्टरों में ना आयें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि यूआईडीएआई भारत सरकार द्वारा जारी मार्ग-दर्शिका का अनुपालन करते हुये आधार सेवा केन्द्र में डिसप्ले करने के भी निर्देश दिये है।
वहीं नैनीताल जनपद में अब मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई संस्थान मे भी कोरोना कोविड-19 सैम्पलों की जांच होगी। इससे पूर्व जिले में राजकीय मेेडिकल कॉलेज में कोरोना सैम्पलों की जांच हो रही थी। मण्डल मे एक ही जांंच सेन्टर होने के कारण राजकीय मेडिकल कालेज के ऊपर काफी दबाव था तथा सैम्पलो की जांच की गति भी काफी धीमी थी।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय से एक माइक्ररोबायलॉजिस्ट की तैनाती मुक्तेश्वर में कर दी गई है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि इस लैब से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को डिकम्पोज आने वाले 15 दिनो तक नगर पंचायत भीमताल से अनुबंधित संस्था द्वारा किया जायेगा। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा से कहा कि लैब के निकट डीप वरियल पिट का निर्माण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की निगरानी मे उनके मानकों के अनुसार करायें। उन्होने उपजिलाधिकारी विनोद कुमार को निर्देश दिये कि वह तत्काल मुक्तेश्वर लैब के निकट पिट बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुक्तेश्वर भेजें तथा मानकों के अनुसार लोनिवि तत्काल पिट निर्माण का कार्य प्रारम्भ करे। जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि आईवीआरआई लैब में उपकरण व अन्य सामान के लिए लाॅजिस्टिक व्यवस्था के अनुसार तत्काल सूची भेजें तथा उसका अनुश्रवण भी करें। उन्होने चिकित्साधीक्षक सुशीला तिवारी डा0 अरूण कुमार जोशी से कहा कि लैब के लिए उपकरण आदि की व्यवस्थाओं के लिए आईवीआरआई द्वारा जो सूची उपलब्ध कराई गयी है वो सामान वेंडरो के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आईवीआरआई की लैब को तत्काल संचालित करना हम सबकी प्राथमिकता में होना चाहिए। प्रक्रिया मे अपेक्षित गति आयेगी। बैठक में प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डा0 सीपी भैसोडा,परियोजना अधिकारी प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड डा0 आरके चतुर्वेदी, उप डिप्टी सीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 तरूण कुमार टम्टा, व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)