Uttarakhand पीपीई किट पहन कर हुई पूरी शादी, ठीक पहले आ गई थी दुल्हा-दुल्हन की जांच रिपोर्ट
पूरे देश में कोरोना की लहर है, ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें शादी के लिए इंतज़ार करना गंवारा न था। मामला उत्तराखंड के नैनीताल का है जहां मनरसा गांव में कोरोना संक्रमित वर-वधू ने पीपीई किट पहन कर शादी की रस्मों को पूरा किया।
ये शादी जिला प्रशासन की निगरानी में हुई, जहां प्रशासन ने दोनों पक्षों के लिए न सिर्फ पीपीई किट का इंतज़ाम किया बल्कि शादी समारोह के दौरान खैरना पुलिस के दो सिपाही भी मौजूद रहे। दरअसल शादी की तैयारियों के दौरान जब घरवालों को पता चला की दुल्हन और दूल्हा दोनोंसंक्रमित हैं तो परिवारवाले सकते में आ गए। लगभग सभी तैयारियां हो चुकी थीं, ऐसे में शादी को टालना काफी मुश्किल भरा था। इसलिए दोनों पक्षों ने मिलकर ये तय किया कि कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रख कर शादी की रस्म अदायगी पूरी की जाए।
जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से मदद भी मांगी और एसडीएम से मंजूरी मिलने के बाद पीपीई किट पहन कर लड़के और लड़की ने सात फेरे लिए। शादी के बाद वर वधू समेत घरवाले और दूसरे मेहमानों को १४ दिनों के लिए होम क्वारेंटीन कर दिया। शादी के बाद दूल्हे और दुल्हन को एक अलग गाड़ी से रवाना किया गया। हालांकि पीपीई किट में हुई ये शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)