Uttarakhand सावधानी के साथ अब खुलेंगे बाजार, इन शर्तों के साथ सरकार जल्द ले सकती है फैसला
उत्तराखंड में अब जल्द ही सरकार बाजारों को खोलने पर विचार करने जा रही है, हालांकि बाजारों को कई सारे प्रतिबंधों के साथ खोला जाएगा। इसके लिए विकासखंड और जिला स्तर पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। सरकारी सूत्रों की मानें तो इस संबंध में जिला अधिकारियों को अपने जिले में बाजारों के इलाकों की स्थिति की समीक्षा करने के बाद बाजारों को खोलने के अधिकार दिए जा सकते हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विभिन्न जिला अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि 8 जून के बाद कर्फ्यू में ढील देने के कुछ नियमों में बाजारों को खोलने से संबंधित नियम भी शामिल होंगे, मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिला अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद इस संबंध में जिला अधिकारियों को अपने इलाकों में स्थिति की समीक्षा करने के बाद रिपोर्ट देने के लिए कहा जा सकता है। राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में सरकार इस संबंध में कोई फैसला लेकर आगे का निर्णय ले सकती है।
विभिन्न इलाकों के बाजारों को वहां की स्थिति को देखते हुए जिला अधिकारियों को बाजारों को खोलने के अधिकार दिए जा सकते हैं। बाजारों को खोलने के लिए ऑड-ईवन के तरह की व्यवस्था भी की जा सकती है।। राज्य सरकार के सूत्रों की ओर से बताया गया है कि स्थानीय स्थिति को देखने के बाद कोई निर्णय लेने के बाद जिले में कोई ना आ पाए इसके लिए जिलों की सीमाओं पर आरटी पीसीआर टेस्ट करवा कर आने वालों को ही अनुमति देने के नियम को सख्ती से लागू किया जा सकता है।
उत्तराखंड में अभी कोरोनावायरस की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आई है, हालांकि काबू में आ चुकी है। प्रतिदिन आने वाले नए संक्रमण एक हजार के आसपास में आ रहे हैं हालांकि कई जिलों में अब पहले से संक्रमण कम हुआ है। ऐसे में संक्रमित इलाकों को छोड़कर अन्य इलाकों में बाजार खोले जा सकते हैं, राज्य सरकार के ऊपर व्यापारियों की ओर से बाजार खुलवाने का काफी दबाव है, वहीं राज्य में सत्तासीन पार्टी बीजेपी की ओर से भी मुख्यमंत्री से व्यापारियों की इस मांग पर गौर करने की मांग की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)