Uttarakhand यहां जीवट महिलाओं ने खुद बनाया हेलीपैड, बचाई 293 लोगों की जान, पढ़िए पूरा मामला
17 August. 2023. Rudraprayag. 14 और 15 अगस्त को रुद्रप्रयाग जिले के मध्हेश्वर घाटी में कई सारे श्रद्धालु और पर्यटक गए हुए थे, लेकिन इसी बीच भारी बारिश के कारण गौंडआर के बड़तोली में पुल बह गया। करीब 293 श्रद्धालु और पर्यटक इसके बाद मधमहेश्वर घाटी में फंस गए।
प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली तो फंसे हुए श्रद्धालुओं को घाटी से निकालने के लिए ऑपरेशन लांच किया गया, कुछ श्रद्धालु और पर्यटक ऐसे थे, जिन्हें पैदल रास्ते से निकाला जा सकता था। नदी के ऊपर तार डालकर आपदा राहत कर्मियों ने इन्हें निकालना शुरू किया, लेकिन कई सारे श्रद्धालु और पर्यटक जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग थे, उन्हें इस रास्ते से नहीं निकाला जा सकता था। इसके लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा सकती थी, लेकिन मद्महेश्वर घाटी में कोई हेलीपैड नहीं था।
परेशानी की इस घड़ी में मद्महेश्वर घाटी की महिलाएं सामने आई, महिलाओं ने अपनी गोद में बच्चे उठाकर यहां हेलीपैड बनाना शुरू किया और 2 दिन में महिलाओं ने यहां हेलीपैड बना दिया। मदमहेश्वर घाटी मे स्थानीय महिलाओं द्वारा नानू में अस्थाई हैलीपैड बनाया गया, जहां से फंसे यात्रियों को हैलीकाॅप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करते हुए हैलीपैड़ रांसी पहुंचाए गए। हैलीकाॅप्टर के माध्यम से 190 लोगों का तथा 103 लोगों का मैन्युअल रेस्क्यू किया गया। इस प्रकार कुल 293 श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित तहसील प्रशासन से नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत और राजस्व उपनिरीक्षक दिवाकर डिमरी, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, ग्राम प्रधान वीर सिंह पंवार व स्थानीय ग्रामीणों आदि के सहयोग से सफल रेस्क्यू कार्य संपन्न किया गया।
हेलीपैड बनाने वाली स्थानीय महिलाओं की खूब तारीफ हो रही है, इनके हेलीपैड बनाते हुए तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, स्थानीय लोग इन महिलाओं को पुरस्कृत करने की मांग कर रहे हैं, मुश्किल की इस घड़ी में यहां की महिलाओं ने एक उदाहरण पेश किया है जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)