Uttarakhand महिला को शिकार बनाने वाले गुलदार को शिकारी ने किया ढेर, 10 घंटे पहले महिला को निवाला बनाया था
गुरुवार सवेरे पौड़ी गढ़वाल जिले में एक महिला को शिकार बनाने वाले तेंदुए को 10 घंटे बाद ही शिकारी ने ढेर कर दिया। गुलदार उसी जगह पर आया था जहां पर उसने महिला को अपना शिकार बनाया था।
दरअसल गुरुवार सुबह पौड़ी गढ़वाल के ग्राम डबरा, चौबट्टाखाल निवासी 55 वर्षीय श्रीमती गोदामबरी देवी w/o श्री ललिता प्रसाद सुंदरियाल को गुलदार ने हमला कर मार डाला। गुरुवार की सुबह 10 बजे गांव में घुसकर गुलदार ने गोदाम्बरी देवी को निशाना बना लिया। गुलदार के आतंक से इलाके में डर का माहौल बना गया था।
ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए 100 किमी दूर कोटद्वार ले गए। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी। गुलदार गांव से 50 मीटर दूर ही घूम रहा था। ग्रामीणों ने जंगल में छिपे गुलदार की फ़ोटो भी खींची । आक्रोशित ग्रामीण घण्टों शव के पास धरना देकर बैठे रहे। वे गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग पर अड़े हुए थे। इसके बाद वन विभाग की ओर से मौके पर शिकारी को भेजा गया, देर शाम को गुलदार उसी जगह पर वापस आया जहां पर उसने महिला पर हमला किया था। शिकारी ने गुलदार को निशाना साधते हुए गोली चलाई, गोली सीधे गुलदार को लगी और गुलदार वहीं ढेर हो गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)