Skip to Content

Video उत्तराखंड में बड़ा हादसा, भूस्खलन से सुरंग में फंसे 40 मजदूर, रेस्क्यू कार्य शुरू

Video उत्तराखंड में बड़ा हादसा, भूस्खलन से सुरंग में फंसे 40 मजदूर, रेस्क्यू कार्य शुरू

Closed
by November 12, 2023 News

12 Nov. 2023. Uttarkashi. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन हुआ है। सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर 40 से ज्यादा मजूदर फंसे हैं। जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इसकी पुष्टि की है। साढ़े चार किलोमीटर लंबी यह टनल ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत बन रही है, जिसमें अब सिर्फ 500 मी काम बचा हुआ है। भूस्खलन 270 मीटर अंदर हुआ है जबकि मजदूर इससे काफी आगे बताए जा रहे हैं। आगे देखिए वीडियो….

आज दिनांक 12.11.2023 को प्रातः लगभग 8.45 बजे एन0एच0डी0सी0एल0 के पूर्व प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया है कि ब्रहम्खाल-पोलगांव निर्माणाधीन रोड टनल जो सिलक्यार से लगभग 2340 मीटर निर्माण की गयी है, के सिलक्यार की तरफ से टनल के 270 मीटर भाग के पास 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण टनल के अन्दर की ओर लगभग 35-40 मजदूर फंसे होने की सूचना है।

उक्त के दृष्टिगत खोज-बचाव कार्यों, पुलिस/एन0डी0आर0एफ0/एस0डी0आर0एफ0/त्वरित कार्यवाही दल आदि दल सहित उप जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी एवं राजस्व टीम मौके पर मौजूद है। मलवा हटाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। जनपद आपदा प्रबन्धन में आई0आर0एस0 की बैठक कर टी0एच0डी0सी0 से निरन्तर समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही एवं मांग के अनुसार मशीनरी आपूर्ति की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक,एसडीआरएफ 21, एनडीआरफ 25, फायर 06, पुलिस35, राजस्व टीम10, वन विभाग 10, Qrt 04, मास्टर ट्रेनर 01 आदि कर्मचारी, अधिकारी उक्त स्थान पर पहुंच चुके हैं।

मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी ,अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी,उप जिलाधिकारी डुण्डा, तहसीलदार डुण्डा, स्वास्थ्य विभाग की लगभग 7 एम्बुलेंस तथा 2 टीम मेडिकल जिसमें 04 डॉक्टर हैं। उक्त टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुके है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media