Uttarakhand शहीद की पत्नी बनीं फौज में अफसर, बच्चों ने भी सेना की वर्दी पहनी थी इस मौके पर
20 Nov. 2021 : उत्तराखंड की एक और वीरांगना अपने पति की शहादत के बाद सेना में अधिकारी बन गयी है। शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल चेन्नई स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट हो गई हैं।
देहरादून जिले के हर्रावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल दस अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हो गए थे। इलाज के दौरान 20 मई 2018 को वह जिंदगी की जंग हार गए। इसके बाद शहीद की पत्नी ज्योति ने पति की ही तरह देश सेवा का संकल्प लिया। चेन्नई से पास आउट होने के दौरान उनके बच्चे भी उनके साथ सेना के ड्रेस पहने थे।
शहीद दीपक नैनवाल के दो बच्चे हैं, बेटी लावण्या और बेटा रेयांश। लावण्या कक्षा चार में पढ़ती है और रेयांश कक्षा एक में। उन्होंने पिता को फौजी वर्दी में देखा था और अब मां को अफसर बनते देख काफी खुश हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)