उत्तराखंड : 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती फिर शुरू, आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन
उत्तराखंड में समूह ग के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है, लॉकडाउन के कारण 23 मार्च को इस आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था, करीब 3 महीने के स्थगन के बाद राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया को खोल दिया है, साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 1 सप्ताह बढ़ा दी है।
इन पदों में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पद हैं, दर्शक व प्रदर्शक रेशम के 26 और रेशम निरीक्षक के 3 पद भी हैं, इन तीनों पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2020 है। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर सिविल के 121 पद, इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून 2020 है, वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ डाटा एंट्री ऑपरेटर के 746 पद हैं और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको www.sssc.uk.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और यहां आप अपने विकल्प के हिसाब से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर 11 जून 2020 यानी गुरुवार से शुरू हो गई है, इससे पहले 23 मार्च को इस आवेदन प्रक्रिया को लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)