Uttarakhand एक और विधायक कोरोना संक्रमित, विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने से पहले सबको करवानी होगी जांच
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है, यहां एक और विधायक कोरोना से संक्रमित हो गए। हरिद्वार जिले के झबरेड़ा से विधायक देशराज करणवाल कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। करणवाल के साथ उनकी एक भतीजी और सहायक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। विधायक की पत्नी और बच्चों के सैंपल भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद विधायक ने अपने को आइसोलेट कर लिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार विधायक को पिछले कुछ दिनों से बुखार था। इससे पहले खानपुर से विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर भी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
वहीं 23 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में वही विधायक हिस्सा ले पाएंगे जो कोरोनावायरस की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएंगे। वरिष्ठ विधायकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ने की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष ने स्थिति का जायजा भी लिया। राज्य में अब तक मिले कुल कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 28226 हो गई है, इसमें से 18783 लोगों का इलाज कर लिया गया है। राज्य में अभी तक 377 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 2 हफ्ते से राज्य में बंपर मात्रा में कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार और गुरुवार को भी राज्य में हर दिन 1000 से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले से सामने आ रहे हैं। पहाड़ी जिलों में भी अब संक्रमितों के मिलने की संख्या पहले से बढ़ गई है। पिछले 5 दिन में उत्तराखंड में 4000 से भी ज्यादा मामले आए हैं, इसमें से 1200 सौ के करीब मामले सिर्फ देहरादून से हैं, देहरादून में हर दिन भारी तादाद में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)