Haridwar Kumbh 2021 केंद्र सरकार ने कुंभ मेले के लिए 325 करोड़ रुपये दिये, मसूरी में पेयजल के लिए भी 80 करोड़ रुपये
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा कुम्भ मेला 2021 विशेष सहायता में 325 करोड़ रूपए स्वीकृत किये गये हैं। इस मद में अभी तक 405 करोड़ रूपए की राशि अवमुक्त की जा चुकी है। इसी प्रकार मसूरी शहर की जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन में 80 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
जबकि “पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना” के अंतर्गत उत्तराखण्ड को द्वितीय किश्त में 112 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गयी है। इसके अंतर्गत अभी तक उत्तराखण्ड को 675 करोड़ रूपये की राशि अवमुक्त की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड विकास पथ की ओर अग्रसर है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)