पुलिस अधीक्षक पत्नी को पति ने जान से मारने की कोशिश की, मामला दर्ज
2 June. 2023. Dehradun. देहरादून की पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है, इस मामले में पुलिस अधीक्षक पत्नी ने अपने पति पर मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है।
पटेल नगर कोतवाली पुलिस के इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने मीडिया को बताया है कि 17 मई को एसपी रेनू लोहानी और उनके पति के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और एसपी रेनू लोहानी ने अपने पति पर मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। हालांकि इस घटना में एसपी रेनू लोहानी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
रेनू लोहानी फिलहाल विजिलेंस में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनके पति डॉ. अमित शाह दून अस्पताल में चिकित्सक हैं।
एसपी रेनू लोहानी की तहरीर पर पटेल नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है, वहीं बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौता करवाने की कोशिश भी जारी है।
तहरीर में बताया गया है कि 17 मई को एसपी रेनू लोहानी को नैनीताल जाना था और वह अपने ससुर डी एवं शाह के साथ कपड़े लेने के लिए अपने पति डॉक्टर अमित शाह के आवास पर गईं। डॉ. अमित शाह दून अस्पताल में डेंटल विभाग के हेड हैं और उनका आवास अस्पताल के रेजिडेंशियल कंपलेक्स में है, तहरीर में बताया गया है कि इस दौरान किसी बात को लेकर एसपी रेनू लोहानी का अपने पति के साथ झगड़ा हो गया, पति ने पत्नी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट की थी, पति ने चाकू और तलवार से उनको जान से मारने की भी कोशिश की, ससुर के बीच बचाव करने पर पति ने उनके साथ भी गाली गलौज की। किसी तरह एसपी रेनू लोहानी ने अपनी जान बचाई।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक पत्कीनी ओर से कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया, वहीं चिकित्सक पति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत से पुलिस जांच में मदद करने का हवाला देकर स्टे लिया है, फिलहाल दोनों पक्षों के बीच में समझौता कराने की कोशिश जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)