Uttarakhand बारात में नाच रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, शादी की खुशी शोक में हुई तब्दील
उत्तराखंड में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब बारात में नाच रहे लोगों को एक तेज रफ्तार वाहन ने रौंद डाला। लोगों में काफी खुशी थी और लोग जमकर बारात में नाच रहे थे, बारात सड़क किनारे जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार वाहन बारात के बीच में घुस गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई, जहां कुछ देर पहले तक लोग नाच गाकर खुशियां बना रहे थे वहां खून से लथपथ कई लोग सड़क पर गिरे हुए थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह पेशे से चिकित्सक हैं।
यह घटना नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रामपुर रोड की है, सोमवार देर रात को रामपुर रोड के पास स्थित एक बैंक्विट हॉल के नजदीक बारात पहुंची ही थी कि दर्दनाक हादसा हो गया। बाराती नाचते हुए बैंकट हॉल के पास पहुंचने वाले थे तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन बारात के बीच में घुस गया। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, सड़क पर कई लोग खून से सने हुए थे और घायल अवस्था में पड़े हुए थे। सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया और 5 लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
दरअसल रामपुर रोड में एक पेट्रोल पंप के पास रहने वाले माया प्रसाद उप्रेती के बेटे अमित उप्रेती की शादी थी, जब बैंकट हॉल के आगे बाराती नाच रहे थे तभी एक अनियंत्रित पिकअप बारातियों के बीच में घुस गया। इस घटना में डॉक्टर आर्यन, लवली, आनंद, हेमा जोशी, सोनी, बॉबी और अंशु घायल हो गए, सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 25 वर्षीय डॉक्टर आर्यन की मौत हो गई। इस घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया और पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया, किसी तरह से शादी की रस्म पूरी की गई। घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)