Uttarakhand यहां महिला ने दरोगा के जड़ दिया थप्पड़, सुर्खियों में आ गया पूरा मामला
7 September. 2023. Dehradun. देहरादून के विकास नगर इलाके में एक महिला ने छापा मारने आए आबकारी दरोगा और उनकी टीम पर हमला कर दिया, महिला ने दरोगा के थप्पड़ भी जड़ दिया, स्थानीय लोगों ने काफी देर तक छापा मारने आई टीम को बंधक बना कर रखा, बाद में स्थानीय पुलिस के बीच बचाव करने के बाद टीम को सुरक्षित वहां से निकल गया।
यह मामला देहरादून के विकास नगर के गुडरिच गांव का है, यहां आबकारी विभाग की टीम अपने साथ पुलिस की टीम को लेकर एक दुकान पर छापा मारने के लिए आई हुई थी, दुकान को पति-पत्नी चलाते हैं। आबकारी विभाग के निरीक्षक हरीश जोशी को खबर मिली थी कि इस दुकान पर फास्ट फूड की आड़ में अवैध शराब का धंधा होता है, इसके बाद आबकारी विभाग उपनिरीक्षक संजय मोराल टीम के साथ दुकान में छापा मारने पहुंचे।
टीम ने जैसे ही दुकान में छापा मारना शुरू किया, दुकान के मालिक हरीश और उसकी पत्नी चांदनी ने हंगामा शुरू कर दिया, दोनों ने टीम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया और बिना किसी कारण के उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। इतने में स्थानीय लोग वहां पर जमा हो गए, चांदनी ने दरोगा के थप्पड़ भी जड़ दिया, स्थानीय लोगों ने पूरी टीम को बंधक बना लिया।
इसके बाद फोन के द्वारा आबकारी विभाग के निरीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी गई, पुलिस को भी सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने बंधक बनाई गई आबकारी विभाग की टीम को वहां से निकाला, साथ ही हंगामा करने वाले पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)