Uttarakhand हेमकुंड साहिब कपाट खुलने से पहले पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था गोविंदघाट से रवाना
शुक्रवार सवेरे हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने से पहले पंच प्यारों की अगुवाई में पहला सिख श्रद्धालुओं का जत्था गोविंदघाट से गुरुवार को रवाना हुआ, इस बार कोरोनावायरस संकट के कारण हेमकुंड साहिब के कपाट काफी देरी से खुल रहे हैं, शुक्रवार 4 सितंबर सवेरे 11:00 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जा रहे हैं।
इससे पहले गोविंदघाट से 3 सितंबर, गुरुवार को सिखों का पहला जत्था पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ, जो रात्रि विश्राम घांघरिया में करेगा।
हेमकुंड साहिब के कपाट जून माह में खुलते हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते हेमकुंड साहिब के कपाट 4 सितंबर को खोले जा रहे हैं। एक माह तक यात्रा सुचारू रूप से चलाई जाएगी, 1 दिन में 200 श्रद्धालुओं को हेमकुंड जाने की अनुमति दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने से पहले कोरोना नेगेटिव प्रमाण पत्र के साथ-साथ राज्य में प्रवेश करने का पास भी दिखाना होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेेेटी और प्रशासन ने पैदल ट्रैक पर 50 घोड़ों की व्यवस्था की है इसके अलावा गुरुद्वारे में 200 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)