Uttarakhand हेलीकॉप्टर से पानी छिड़ककर जंगलों की आग बुझाने की कोशिश, धुंए से हेलीकॉप्टर को भी हो रही परेशानी
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को काबू पाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को दो चौपर सौंपे गए हैं। इनमें से एक चौपर टिहरी झील और दूसरा भीमताल झील से पानी भरकर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि भीमताल में काफी जंगलों की आग की धुंध होने के कारण यहां हेलीकॉप्टर नहीं आ पाया।
राज्य में जंगलों के साथ ही मानव बस्तियों में आग फैलने का खतरा बना हुआ हुआ है। सोमवार को टिहरी झील से पानी भरकर हेलीकॉप्टर जंगल की आग बुझाने में लगा है। यह चौपर आज दोपहर तक दो बार पानी भरकर जंगल की आग बुझाने के लिए रवाना हो चुका है। तस्वीरों में आप भी देखिए हेलीकॉप्टर कैसे टिहरी झील से पानी भरकर ले जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)