देहरादून-श्रीनगर-टिहरी-गौचर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, कितना होगा किराया पढ़िये
मोदी सरकार की उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने के लिये पवनहंस हेलीकॉप्टर की ओर से देहरादून-श्रीनगर-टिहरी-गौचर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। इस सेवा का शुभारंभ बुधवार को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऑनलाइन किया। आइये अब आपको बताते हैं, इस सेवा का किराया….
विभिन्न जगहों का किराया इस प्रकार है ( रुपये में )
जौलीग्रांट से टिहरी 2903
टिहरी-श्रीनगर 2903
श्रीनगर से गौचर 2903
जौलीग्रांट से गौचर 8709
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत जो हेली सेवाएं चलाई जा रही हैं, स्थानीय लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात कि यह सेवा प्रति सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चालू रहेगी। वहीं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उड़ान योजना के अन्तर्गत देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हवाई सेवा शुरू होने पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उड़ान सेवा के अन्तर्गत जिन नये यात्रा मार्गों के लिए हेली सेवा शुरू करने के लिए सुझाव दिया है, उस पर जल्द ही मुख्यमंत्री से बैठक कर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)