आज उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, 6 जिलों में स्कूल किए गए बंद
10 August. 2023. Dehradun. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है, 10 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है, वहीं 11 अगस्त को राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली और चंपावत जिले में 10 अगस्त को सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है जबकि उधम सिंह नगर जिलों में कुछ तहसीलों में 10 और 11 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। आगे देखिए आदेश
मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 अगस्त के मध्य जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के क्रम में सम्भावित आपदाओं के प्रबंधन एवं न्यूनीकरण के दृष्टिगत 10 अगस्त को जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
वही उधम सिंह नगर जिले में तहसील सितारगंज, उप तहसील नानकमत्ता और खटीमा में 10 और 11 अगस्त को सभी विद्यालयों की छुट्टी घोषित की गई है आगे देखिए आदेश…..
चंपावत, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर में भी भारी बारिश को देखते हुए 10 अगस्त को सभी स्कूलों की छुट्टी की गई है, इस संबंध में प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)