Uttarakhand : सावधान, 10 सितंबर तक इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून : उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने एक बाए फिर चेतावनी जारी करते हुए लोगो से सतर्कता बरतने की अपील की है। अगले पांच दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बरसात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मंगलवार के लिए नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश की आशंका है।
8 सितंबर को भी राज्य के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बरसात की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कही आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन होने की भी संभावना व्यक्त की गई है। वहीं मौसम विभाग ने 9 सितंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है, साथ ही 10 सितंबर को भी राज्य भर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)