हरिद्वार जिले में पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले ध्यान दें, रुक सकता है पैसा खाते में आना, जल्द करें ये काम
18 Jan. 2023. Haridwar. जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने बताया कि यह योजना वर्ष 2019 में लागू की गयी थी, उस समय किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिये आधार आदि आवश्यक नहीं था, लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी नये दिशा-निर्देशों के सन्दर्भ में अब इस योजना के लिये आधार नम्बर, बैंक खाता एवं भू-अभिलेख आपस में लिंक होने के साथ-साथ ईकेवाईसी पूर्ण होनी चाहिये। उन्होेंने बताया कि इस योजना में जनपद हरिद्वार से कुल 131230 सक्रिय किसान हैं, जिनमें से काफी किसानों के आधार एवं बैंक खाते आदि लिंक होने हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों, पटवारी, वीडीओ, सीएससी केन्द्रों, राशन की दुकानों (हैण्ड बिल उपलब्ध कराते हुये)के माध्यम से जनपद के इस योजना में सक्रिय किसानों को आधार नम्बर, बैंक खाता एवं भू-अभिलेख आपस में लिंक होने के साथ-साथ ईकेवाईसी करवाने के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई जाये तथा सबसे पहले ईकेवाईसी पर फोकस किया जाये।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)