चमत्कार : शाही स्नान पर हर की पैड़ी के ऊपर सूर्य के चारों ओर बनी कुम्भ की आकृति, कौतूहल, पूरी खबर पढ़ें
हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ के दौरान सोमवार को दूसरा शाही स्नान का अवसर था, इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में विभिन्न घाटों पर स्नान किया। हर की पैड़ी पर विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों ने स्नान किया, इस दौरान एक ऐसा चमत्कार घटा जिससे हर कोई कौतूहल में है।
दरअसल दोपहर के वक्त जब बैरागी अखाड़े के साधु और संत हर की पैड़ी पर स्नान कर रहे थे उसी वक्त आसमान में सूर्य के चारों ओर कुंभ के आकार का एक इंद्रधनुष बन गया। इसे देखकर हर कोई हैरान था। इंद्रधनुष, धनुष के आकार का होता है और यह एक पहाड़ी से निकलकर दूसरे पहाड़ी में खत्म हो जाता है। लेकिन हरिद्वार में दोपहर के वक्त सूर्य के चारों ओर इंद्रधनुष की आकृति में कुम्भ बनने से हर कोई हैरान है।
जानकार बताते हैं कि, सूरज से इस वक्त निकल रही ये आकृति बेहद अद्भुत और बेहद पवित्र होती है। यही कारण है कि, जब यह किरण गंगा और खासकर हरिद्वार के ब्रह्मकुंड स्थित स्थान पर पड़ती है, तब भी कुंभ का महत्व बढ़ जाता है और आज कुंभ के दूसरे शाही स्नान में यह अद्भुत नजारा देखने को मिला।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)