तस्वीरें : कुंभनगरी हरिद्वार में पसरा सन्नाटा, श्रद्धालुओं का आना भी लगभग बंद Haridwar Kumbh 2021
कुछ अखाड़ों की कुम्भ समाप्ति की घोषणा और कुछ अखाड़ों द्वारा सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर कुंभ को मनाने के फैसले के बाद रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान कुंभ नगरी हरिद्वार में सन्नाटा पसरा रहा, शहर की सभी दुकानें भी बंद रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुंभ को प्रतीकात्मक तौर पर मनाने के लिए अपील की थी, कुंभ के मुख्य अखाड़ा निरंजनी, जूना और आनंद सहित कुछ दूसरे अखाड़ों ने अपने लिए कुम्भ समाप्ति की घोषणा भी की है वहीं कुछ अखाड़ों ने अब कुंभ को सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर मनाने पर सहमति दे दी है। श्रद्धालुओं ने भी कुंभ आना लगभग बंद कर दिया है। रविवार को हरिद्वार में पूरी कुंभनगरी सहित हरिद्वार शहर में कर्फ्यू का माहौल था। देखिए तस्वीरें…..
हरिद्वार कुंभ में मुख्य शाही स्नान हो चुके हैं, बताया गया है कि आने वाले शाही स्नान के दौरान बैरागी अखाड़ा सहित कुछ अन्य अखाड़े प्रतीकात्मक स्नान करेंगे । कुंभ में अखाड़ों के साधु संतों ने श्रद्धालुओं से अब कुंभ का रुख नहीं करने की अपील की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)