Video हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नान में संतों का समागम, नागा साधु रहे आकर्षण का केन्द्र
हरिद्वार महाकुंभ में सोमवार को दूसरे शाही स्नान के दौरान विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों ने स्नान किया, सोमवती अमावस्या के मौके पर सोमवार को हरिद्वार महाकुंभ में दूसरा शाही स्नान था। रविवार देर रात से ही हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे, हर की पैड़ी पर सवेरे 6 बजे तक ही श्रद्धालु स्नान कर पाए क्योंकि इसके बाद यह इलाका साधु संतों के शाही स्नान के लिए रिजर्व रखा गया था।
सोमवार को दिनभर हर की पैड़ी पर साधु-संतों ने शाही स्नान किया तो वहीं हरिद्वार के दूसरे घाटों पर श्रद्धालु स्नान करते नजर आए।
और आइए अब आपको हर की पैड़ी पर साधु-संतों के शाही स्नान के कुछ तस्वीरें दिखाते हैं, इसके बाद आप एक वीडियो के जरिए यह देख सकेंगे कि जब हरिद्वार की सड़कों पर नागा साधु शाही स्नान के लिए उतरे तो नजारा कितना विहंगम था।
विभिन्न अखाड़े जब हर की पैड़ी पर स्नान के लिए आते तो उससे पहले ये जुलूस की शक्ल में यहां पहुंचते। हर की पैड़ी पर पहुंचे साधु संतों का जुलूस जैसे ही हरिद्वार की सड़कों से निकला लोग रोमांचित हो उठे, आइए आपको एक वीडियो दिखाते हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि जब नागा साधु हरिद्वार की सड़कों से निकले तो लोगों का उत्साह देखने लायक था…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)