Haridwar Kumbh 2021 : 5,000 जवानों ने ली सुरक्षित कुंभ की शपथ, पुलिस महानिदेशक ने दिलाई शपथ
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने हर की पैड़ी में पूजा अर्चना कर महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
हरिद्वार कुंभ मेला शुरू होने के अब मात्र 2 दिन शेष हैं, इससे पूर्व होली से ठीक 3 दिन पहले रविवार को हरिद्वार में पहुंचे उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार पहुंचकर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा भी लिया।
इस दौरान हर की पेड़ी पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 5000 से ज्यादा जवानों ने सुरक्षित कुंभ की शपथ ले ली। जवानों ने संकल्प लिया कि कुंभ मेले को सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान देते हुए वे कोरोना संक्रमण रोकने को अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस दौरान डीजीपी ने जवानों को अनुशासित और सेवा भाव का पाठ सिखाते हुए श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करने के निर्देश भी दिये। डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार पहुंचने पर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)