हरिद्वार में हर हाल में होगा कुंभ, कोरोना को देखते हुए स्वरूप में हो सकता है बदलाव : अखाड़ा परिषद
हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में कुंभ 2021 के आयोजन को लेकर विचार विमर्श हुआ, बैठक में फैसला लिया गया कि हरिद्वार में हर हाल में कुंभ आयोजित किया जाएगा और कोरोना की स्थिति को देखते हुए फरवरी में होने वाली बैठक में इसके स्वरूप को छोटा या बड़ा करने पर फैसला किया जाएगा।
बैठक में 28 अगस्त को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ देहरादून में अखाड़ा परिषद की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक को लेकर भी एजेंडे पर चर्चा की गई। बैठक में 13 अखाड़ों ने हिस्सा लिया, बैठक के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि कुंभ 2021 को निरस्त नहीं किया जाएगा, कुंभ हर हाल में आयोजित किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कुंभ को किन हालात में आयोजित करना है, इसको लेकर फरवरी की बैठक में फैसला किया जाएगा। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कुंभ का स्वरूप को छोटा या बड़ा किया जा सकता है।
अखाड़ा परिषद की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नेता स्वर्गीय अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग को भी उठाया गया, बैठक में फैसला लिया गया कि अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग सरकार के समक्ष रखी जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)