Uttarakhand चंडीपुल से महिला-पुरुष नदी में कूदे, पीछे छोड़ गये एक बैग
उत्तराखंड के हरिद्वार में चंडीपुल से एक महिला और एक पुरुष ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर गंगा नदी में तलाश शुरू कर दी है, लेकिन नदी में छलांग लगाने वाले युवक और युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला और पुरुष दोनों चंडीपुल के किनारे पहुंचे, यहां पहुंच कर दोनों ने नदी में छलांग लगा दी। इससे घटनास्थल पर कोहराम मच गया, आनन-फानन में लोगों के द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक युवती की तलाश शुरू कर दी, पुलिस को घटनास्थल पर एक बैग भी मिला है।
मिल रही जानकारी के अनुसार इस बैग में कुछ कपड़ों के साथ-साथ एक युवती का मतदाता पहचान पत्र मिला है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है कि क्या यह बैग छलांग लगाने वाले युवक-युवती का है। पुलिस इस मामले में छलांग लगाने वाले युवक-युवती के बारे में मतदाता पहचान पत्र के अनुसार जांच कर रही है। आगे आप वह मतदाता पहचान पत्र देख सकते हैं जो घटनास्थल पर मौजूद बैग में मिला है। हालांकि मिरर उत्तराखंड इस मतदाता पहचान पत्र और बैग के इस घटना से संबंधित होने की कोई पुष्टि नहीं करता।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)