Uttarakhand अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 मरीजों की मौत, मजेस्टेरियल जांच के आदेश
रुड़की में एक प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही कोरोना संक्रमितों पर भारी पड़ी है। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार रात करीब 01:30 बजे अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से 5 मरीजों की मौत हो गई जबकि अस्पताल प्रबंधन ने प्रशासन को रात करीब 10:00 बजे ही ऑक्सीजन की कमी होने की सूचना दे दी थी, परंतु प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। प्रशासन के अनुसार अस्पताल ने केवल मैसेज भेज कर लिक्विड ऑक्सीजन की मांग की थी जबकि सुबह ज्ञात हुआ कि अस्पताल के पास पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं थे और ना ही कोई ऑक्सीजन बैकअप था। इस पूरे मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की सिफारिश पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए है।
दरअसल रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जहां फिलहाल 85 कोरोना संक्रमित भर्ती है। बीते सोमवार की देर रात अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन खत्म होने लगी जिसके बाद अस्पताल ने ऑक्सीजन की व्यवस्था की, लेकिन ऑक्सीजन पहुंचने में देरी होने के चलते वेंटिलेटर पर लेटे एक मरीज और सिलेंडर से ऑक्सीजन ले रहे 4 मरीजों की मौत हो गई।
अस्पताल संचालक ने बताया कि ऑक्सीजन खत्म होने की आशंका के चलते रात करीब 10:00 बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सूचना दे दी गई थी और इसकी सूचना नोडल अधिकारी को भी दी गई थी पर समय पर प्रशासन की ओर से हमें जवाब नहीं मिला। जब तक ऑक्सीजन पहुंची तब तक 20-25 मिनट की आपूर्ति बंद रही। जिसके कारण 5 लोगों की मौत हुई है, अस्पताल को इन मौतों का बेहद दुख है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)