Haridwar बैलून फटने से तीन छात्र झुलसे, एक की हालत गंभीर
हरिद्वार में मध्य रात्रि में बैलून फटने से तीन छात्र गंभीर रूप से झुलस गए। दुर्घटना 6 अप्रैल 2021 की देर रात्रि समय 1:35 बजे ऋषि कुल विद्यापीठ छात्रावास के पास हुई, जहां बैलून लगे हुए थे, जो रात्रि में गिर गए।
छात्रावास में रह रहे ललित भट्ट पुत्र तिलक भट्ट उम्र 18 वर्ष, दीपक बहुगुणा पुत्र डॉक्टर शिव शंकर विजय उम्र 17 वर्ष, विजय जोशी पुत्र गजेंद्र जोशी उम्र 18 वर्ष जो छात्रावास में ही रहते हैं, रात्रि में छात्रावास से बाहर निकलते ही उन्होंने देखा की जमीन में बैलून गिरे हुए हैं। इन छात्रों ने बैलून के साथ छेड़खानी की, जिससे वह फट गये। फटने से उसके अंदर भरी गैस तीनों पर लग गई, जिससे तीनों बच्चे झुलस गए। जिन्हें तत्काल प्रभाव से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। उक्त तीनों बच्चे चंपावत, नैनीताल और टिहरी के बताए जा रहे हैं। फटने वाले बैलून हादसे की जांच करने के लिए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों में एक छात्र की हालत को नाजुक देखते हुए कैलाश अस्पताल देहरादून रैफर किया गया है जबकि दो छात्र एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)