हल्द्वानी में मिले तीन और कोरोना संदिग्ध, जमात से लौटकर घर पर छुपे थे, Uttarakhand News
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को जमात में शामिल होकर वापस आए तीन लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचाया जो जमात में शामिल होकर आए थे और टांडा के जंगल स्थित बूढ़ाखत्ता में अपने घर में छुपे थे।
टीपी नगर पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि टांडा के जंगलों में अपने घरों में कुछ ऐसे लोग छुपे हुए हैं जो नजीमाबाद से जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर आए थे। पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में लेकर एफटीआई स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचा दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार ये तीनों लोग 28 मार्च तक नजीमाबाद में जमात के कार्यक्रम में शामिल थे और 28 मार्च को टांडा के जंगल स्थित अपने घरों में आ गए थे। आपको बता दें कि बुधवार को रुद्रपुर पुलिस ने 13 जमातियों को पकड़ा था, 13 लोगों की जांच करवाने के बाद तीन लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव आया था। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)