Uttarakhand : 5 जिलों में लॉकडाउन में बड़ी ढील देने की तैयारी, बाकी जिलों को अभी करना होगा इंतजार
उत्तराखंड में सरकार कम संक्रमण दर वाले 5 जिलों में जल्द ही लॉकडाउन में बड़ी ढील दे सकती है। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में संकेत दिए गए हैं, दरअसल 5 जिलों में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण दर काफी तेजी से घटी है वहीं अन्य जिलों में अभी संक्रमण दर में ज्यादा कमी नहीं आई है हालांकि प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। ऐसे में 5 जिलों को 8 जून के बाद लॉकडाउन में बड़ी ढील देने की तैयारी की जा रही है, जबकि बाकी जिलों में स्थानीय स्थिति को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू के सख्त नियम जारी रखे जा सकते हैं।
देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में हाल के दिनों में संक्रमण दर में काफी कमी आई है। यहां रिकवरी रेट भी काफी तेजी से बढ़ा है, उसको देखते हुए सरकार कुछ बंदिशों के साथ 8 जून के बाद इन जिलों में लॉकडाउन में बड़ी ढील देने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इन जिलों में बाजार को पूरी तरह से खोला जा सकता है, हालांकि रात्रि कर्फ्यू की व्यवस्था इन जिलों में पहले की तरह रहने की संभावना है।
वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और नैनीताल जिलों में संक्रमण की दर 5 से 8% के बीच बनी हुई है, इसको देखते हुए इन जिलों में कर्फ्यू में अभी पूरी तरह से ढील देने की तैयारी नहीं है, हालांकि स्थानीय स्थिति को देखते हुए इन जिलों में कुछ रियायत दी जा सकती हैं, इनमें ऑड – ईवन व्यवस्था के तहत बाजारों को खोलने और थोड़े समय के लिए बाजारों को खोलना शामिल है। वहीं पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चमेली जिलों में अभी संक्रमण की दर 10% के लगभग है, बताया जा रहा है कि इन जिलों में अभी सख्ती बरकरार रखी जा सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)