Uttarakhand बाबा रामदेव के विरोध में उतरे सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर, एक हजार करोड़ का मानहानि का नोटिस भी भेजा
मंगलवार को उत्तराखंड में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर काली पट्टी बांधे हुए नजर आए, डॉक्टरों ने कई अस्पतालों में अस्पतालों के बाहर खड़े होकर बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी भी की। दरअसल यह डॉक्टर बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी पर दिए एक बयान के बाद बाबा रामदेव का विरोध कर रहे थे। हालांकि इस विरोध प्रदर्शन का मरीजों के इलाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और उत्तराखंड के प्रांतीय चिकित्सा संघों की ओर से किया गया था। विरोध में एम्स ऋषिकेश और उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों के सीनियर और जूनियर डॉक्टर भी नजर आए।
दरअसल बाबा रामदेव का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसमें वह एलोपैथी को मूर्खता पूर्ण विज्ञान बता रहे हैं। बाबा के बयान के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा की ओर से बाबा को 1000 करोड़ का मानहानि का नोटिस भी भेजा गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे समय पर जब सारे चिकित्सक मिलकर महामारी से लड़ रहे हैं, बाबा का इस तरह का बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)