उज्जवला सिलेंडर वालों के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला
4 Oct. 2023. New Delhi. केंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लेते हुए उज्जवला योजना (Ujjwala Scheme) के तहत गैस सिलिंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी 100 रुपये बढ़ा दी है, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले जहां एक सिलिंडर पर सब्सिडी के तौर पर 200 रुपये मिलते थे, कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब 300 रुपये मिलेंगे! DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियाें के बैंक अकाउंट में आती है!
उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को एक सिलिंडर पर पूरे 300 रुपये की राहत मिलेगी, वर्तमान में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलिंडर का बाजार मूल्य 903 रुपये है जिसके लिए उज्ज्वला लाभार्थियों को फिलहाल 703 रुपये का भुगतान करना पड़ता है! कैबिनेट के आज के फैसले के अनुसार उन्हें अब 603 रुपये ही देने होंगे, यानी एक सिलिंडर पर उन्हें पूरे 300 रुपये की बचत होगी!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)