Skip to Content

उत्तराखंड में यहां बन रहा है ग्लास पुल, बड़े झरने के ठीक सामने पर्यटकों को रोमांच की होगी अनुभूति

उत्तराखंड में यहां बन रहा है ग्लास पुल, बड़े झरने के ठीक सामने पर्यटकों को रोमांच की होगी अनुभूति

Closed
by June 28, 2023 All, News

28 June. 2023. Pithoragarh. उत्तराखंडवासियों और उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है, बहुत जल्द आप उत्तराखंड की एक खास पर्यटन जगह पर रोमांच के अनुभव के लिए तैयार हो जाइए, दरअसल यहां कुमाऊं का पहला ग्लास ब्रिज बन रहा है, इस ब्रिज में कदम रखते ही आपको रोमांच का अनुभव होने लगेगा।

दरअसल मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में खलियाटाप हो या फिर मुनस्यारी, पाताल भुवनेश्वर, हाट कालिका मंदिर जैसे पवित्र धार्मिक स्थल, यहां अनेक ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं, पर्यटकों को यहां आकर न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है बल्कि यहां के पहाड़ों में साहसिक यात्रा का भी मौका मिलता है।

अब पिथौरागढ़ जिले के पर्यटन में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है, दरअसल यहां कुमाऊं का पहला शीशे का पुल बन रहा है।कुमाऊं मंडल के पहले ग्लास पुल का निर्माण मुनस्यारी तहसील क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बिर्थी फॉल में किया जा रहा है। अब यहां आने वाले पर्यटक बिर्थी जलप्रपात को निहारने के साथ ही इस पुल का लुत्फ भी उठा सकेंगे। सबसे खास बात तो यह है ग्रामीण निर्माण विभाग डीडीहाट द्वारा 125 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस ग्लास ब्रिज का 50 फीसदी निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है।

इस संबंध में कार्यदाई संस्था आरडब्लूडी डीडीहाट के सहायक अभियंता रियासत अली ने बताया कि मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना के तहत इस ग्लास पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल का कार्य मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा, पुल की फाउंडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है, इस पुल पर खड़े होकर पर्यटक 148 मीटर ऊंचे झरने से गिरने वाली पानी की लहरों का दीदार कर सकेंगे

इतना ही नहीं पर्यटक ग्लास पुल के 22 फीट ऊंचाई पर स्थित डेक स्लैब से झरने को देख सकेंगे। बता दें कि यह डैक एक आरसीसी के अष्ठकोणीय ढांचे पर टिकी होगी। इस अष्ठकोणीय ढांचे के अंदर ही ग्लास पुल पर जाने के लिए सीढ़ी भी बनाई जाएगी। डैक स्लैब के निर्माण के लिए जहां स्टील के आयातकार ट्यूब और 40 मजबूत ग्लास का प्रयोग किया जाएगा, वहीं पुल की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए आरसीसी के ऊपर एक डोम बनाया जाएगा।

मिरर उत्तराखंड को मिली जानकारी के अनुसार आरसीसी की लंबाई 42 फिट होगी, वहीं डैक के स्लेब के सपोर्ट के लिए 18 पाइपों के साथ-साथ स्टील की रस्सी लगाई जाएगी। यह कुमाऊ का पहला शीशे का पुल होगा जबकि उत्तराखंड का दूसरा शीशे का पुल होगा, उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक शीशे का पुल बनाया जा रहा है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media