Uttarakhand जोशीमठ में ग्लेशियर फटा, हरिद्वार तक गंगा किनारे हाई अलर्ट, 100 से 150 लोगों के हताहत होने की आशंका
चमोली जिले के जोशीमठ में रैणी में ग्लेशियर फट गया है। ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई। नदी में बन रहे रिषिगंगा पावर प्रोजेक्ट और NTPC पावर प्रोजेक्ट को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है, यहां काम कर रहे 100 से 150 मजदूरों के बहने की खबर है, कुछ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। घटनास्थल पर ITBP, सेना और SDRF की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। इससे चमोली से हरिद्वार तक नदी किनारे रह रहे लोगों से सावधान रहने को कहा गया है, हालांकि आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी का बहाव अब नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री ने खुद घटनास्थल का दौरा किया, रविवार को असम में मौजूद प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से बात कर घटना का जायजा लिया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी घटना पर नजर रखे हुए हैं। मिरर उत्तराखंड को देर रात मिली जानकारी के अनुसार रैणी गांव के पास एनटीपीसी और ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में राहत और बचाव कार्य जारी है। जिलाधिकारी चमोली की ओर से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से 8 शवों को बरामद किया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रैणी गांव से लेकर हरिद्वार तक अब नदी में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है, पानी का बहाव पूरी तरह से नियंत्रण में है।
अपर जिलाधिकारी टिहरी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि धौली नदी में बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद सवेरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया था। इसके साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया। सभी थानों और नदी किनारे बसी आबादी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया। नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए।
देखिये जब ग्लेशियर फटा था तब वहां पर क्या स्थिति थी, घटना स्थल से Video….. ( ये वीडियो रविवार सवेरे का है)
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)