Uttarakhand पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 21 दिन के लिए क्वारंटीन, ट्विटर पर लिखा ये संदेश
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में 21 दिन के लिए क्वारंटाइन हो गए हैं, दरअसल वो दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे, देहरादून प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 21 दिन के सख्त क्वारंटीन के पालन करने के लिए कहा, जिसका हरीश रावत ने पालन किया है और वो 21 दिन के लिए क्वारंटीन हो गए हैं। ये जानकारी रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। इस जानकारी के साथ ही हरीश रावत ने एक संदेश भी लिखा….
रावत ने लिखा कि दोस्तों, आप सबका सामीप्य पाने के लिये मैं देहरादून तो पहुंच गया हूं। प्रशासन ने मुझे 21 दिन सख्त क्वारंटीन के नियमों का पालन करने के लिये कहा है और मैं पालन करूंगा। क्वारंटीन के बाद ही आप और हम, निकट से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक-दूसरे से मिल पायेंगे, तब तक मोबाइल से ही बातचीत करके काम चला लेंगे, यूं भी हम सब लोगों को सामाजिक दूरी का भी पालन करना चाहिये, मास्क भी पहनना चाहिये, सड़क पर कोई न थूके इसका भी ध्यान रखना चाहिये और इसके साथ बार-बार हाथ धोने चाहिये और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें को भी खाना चाहिये। रावत ने लिखा कि कोरोना से लड़ाई साझी है और हम सबको सहयोग करना चाहिये और मैंने भी निर्णय लिया है कि मैं प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करूंगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)