पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित, सैंकड़ों लोग आए हैं संपर्क में
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
कल मंगलवार को हरीश रावत ने होली मिलन कार्यक्रम रखा था, जहां हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कई समर्थकों के साथ सामूहिक होली का आयोजन भी किया था।उससे पहले हरीश रावत ने एनएसयूआई के होली मिलन समारोह में भी शिरकत की थी।
हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि “अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)